कानपुर। थाना पुलिस द्वारा न सुनवाई होने पर डीजीपी ने यूपी पुलिस का व्हाटसअप नंबर चालू किया। इस पर आने वाली शिकायतों को त्वरित पुलिस अफसर सुनकर पीड़ित को न्याय दिलायेगें। करीब छह माह से चल रहे इस व्हाटसअप नंबर पर पहली बार एक शिक्षक ने अपनी बाइक चोरी का एफआईआर दर्ज कराया।
रसूलाबाद में रहने वाले अरुण कुमार प्राईमरी अध्यापक है। उन्होंने बताया कि वह किसी काम से बीते 9 नवम्बर को कल्यानपुर आये थे। जहां उनकी दुकान के बाहर से बाइक चोरी हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नही चलने पर वह शिकायत लेकर नजदीक चैकी गये। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने चैकी इंचार्ज न होने पर दोबारा
आने की बात कहकर टरका दिया, जिसके बाद उनकी तहरीर नही ली गई। पीड़ित ने बाइक चोरी की शिकायत यूपी पुलिस के व्हाटसअप नंबर 9454401003 पर की। मामला कल्यानपुर थाने में ऑनलाइन दर्ज हुआ। थानाप्रभारी राजदेव प्रजापति ने शिक्षक से सम्पर्क कर उनकी तहरीर ली और बताया कि क्षेत्र के इलाके से सीसीटीवी फुटैज देखे जा रहे है, जल्द ही उनकी बाइक तलाश कर सुपुर्द कर दी जायेगी।