श्रीनगर। कश्मीर घाटी में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया। चार महीने से अधिक समय के बंद व प्रदर्शन के बाद घाटी में जनजीवन पटरी पर लौटा है।
पुलिस ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बेगमबाग गांव में आतंकवादी की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने एक अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा, हिज्बुल आतंकवादी ने अपने आपको घिरा पाया, तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और वह मारा गया। उसकी पहचान की जा रही है। छिपाए गए वस्फिोटकों व हथियारों का पता लगाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal