विशाखापट्नम में शुक्रवार को मेजबान टीम भारत ने अपनी दूसरी पारी में 34 ओवर में 3 विकेट खोकर 98 रन बनाए। कोहली के साथ अजिंक्य रहाणे 22 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। इस तरह भारत की कुल बढ़त अब 298 रन की हो गई।
इंग्लैंड ने अपनी पारी 103/5 से आगे बढ़ाई। बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने आज भी पहले सत्र में छठें विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की। बेयरस्टो ने 152 गेंदों में 5 चौको की मदद से 53 रन बनाए।
अश्विन ने स्टोक्स को LBW आउट करके भारत को आगे पहुंचा दिया। स्टोक्स ने 157 गेंदों में 11 चौको की मदद से 70 रन का योगदान दिया। जडेजा ने जफ़र अंसारी (4) को LBW आउट किया। अश्विन ने स्टुअर्ट ब्रॉड (13) और जेम्स एंडरसन (0) को LBW आउट करके इंग्लैंड को ऑलआउट किया।
रशीद 73 गेंदों में 6 चौको की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रविंद्र जडेजा और जयंत यादव को एक-एक विकेट मिला।
200 रन की विशाल बढ़त के बाद भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुरली विजय (3) को ब्रॉड ने रूट के हाथों कैच आउट करा दिया। लोकेश राहुल (10) को ब्रॉड ने अपना दूसरा विकेट लिया।
17 रन के स्कोर पर 2 विकेट खोने के बाद मेजबान टीम को संकट से बाहर निकालने की जिम्मेदारी पहली पारी में शतक जमाने वाले चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली पर आ गई थी।
विराट ने तेजी से रन बनाए और पुजारा के साथ 3 विकेट के लिए 23 रन जोड़े। पुजारा महज एक रन बना सके। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की बाल पर पुजारा आउट हो गए।