गोरखपुर। प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए रोजगार के अवसर जल्द ही मिलने वाला है। प्रदेश में 46 पद चिन्हित किये गये है। इन पदों पर खेल कोटा से नियुक्ति की जायेगी।
उक्त बातें प्रदेश के खेल, युवा कल्याण व आबकारी राज्य मंत्री रामकरन आर्य ने क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में यूपी. कप स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के दो दिवसीय खेल का उद्घाटन करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से ही शरीर निरोग एवं मजबूत रहता है, जिससे व्यक्ति का भविष्य भी उज्जवल होता है, साथ ही स्वस्थ्य एवं मजबूत शरीर से ही देश की रक्षा की जा सकती है।
मंत्री श्री आर्य ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं कास्य पदक प्राप्त विजेताओं को प्रोत्साहन राशि का चेक भी प्रदान किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार खेल के बढ़ावा देने के लिए अन्य प्रदेशो से अधिक खर्च कर रही है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियो के प्रोत्साहन के लिए प्रदेश में राजपत्रित अधिकारियो सहित अन्य पदों पर खेल कोटा से नियुक्ति की जायेगी।
उन्होने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियेगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त 10 खिलाड़ियो को 40-40 हजार के चेक प्रदान कियेे। इसी प्रकार कास्य पदक सब जूनियर के 10 खिलाड़ियो 5 हजार, कास्य पदक सीनियर के 4 खिलाड़ी को 20 हजार, रजत पदक जूनियर नेशनल के एक खिलाड़ी को 25 हजार, राइफल शूटिंग में 2 खिलाड़ी को 25 हजार, वाक रेस सीनियर में एक खिलाड़ी को 25 हजार, तथा कुश्ती स्वर्ण पदक के लिए एक खिलाड़ी को 25 हजार रूपये के चेक प्रदान किये।