नई दिल्ली। बाजार में सीमित आपूर्ति के मुकाबले फुटकर विक्रेताओं की छिटपुट मांग के कारण बीते सप्ताह दिल्ली के थोक तेल तिलहन बाजार में सीमित गतिविधियों वाले कारोबार में चुनिंदा खाद्य तेल की कीमतों में सुधार दर्ज हुआ।हालांकि मुंगफली तेल की कीमतें बिकवाली के दबाव में रहीं और गिरावट दर्शाती बंद हुई।
अखाद्य तेल खंड में उपभोक्ता उद्योगों का उठान बढने के कारण अरंडी तेल की कीमतों में तेजी आई। ‘गुर नानक जयंती’ के मौके पर सोमवार को बाजार बंद रहे।
बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के मुकाबले फुटकर विक्रेताओं की मामूली मांग के कारण मुख्यत: चुनिंदा खाद्य तेल की कीमतें तेजी दर्शाती बंद हुई।
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक आश्चर्यजनक पहल के तहत काला धन पर अंकुश लगाने के लिए 500 रपये और 1,000 रपये के नोट को प्रतिबंधित कर दिया जिसके कारण सीमित धन होने से स्टॉकिस्टों और फुटकर विक्रेताओं ने अपनी गतिविधियों को सीमित रखा जिससे कारोबार में आकार में पर्याप्त गिरावट