चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को टिकट देने की संभावना में कुछ नया नहीं है, जो सभी पार्टियों में आमतौर पर होता है और कांग्रेस इससे पहले भी यह कर चुकी है।
टिकटों पर पार्टी में अंदरूनी विरोध पर मोहाली में पत्रकारों से बात करते हुए कैप्टन अमरिंदर ने स्पष्ट किया कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर टिकटों के वितरण का विशेषाधिकार पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पास है।
कैप्टन अमरिंदर ने कहा है कि किसी भी मौजूदा विधायक की टिकट नहीं काटी जाएगी, लेकिन इस बात पर भी जोर दिया कि एक परिवार, एक सीट के नियम का बिना छूट सख्ती से पालन किया जाएगा।
वहीं पत्नी व बेटे के खिलाफ स्विस बैंक खातों संबंधी आरोपों के जवाब में कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि यह केस सियासत से प्रेरित है और केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की साजिश का परिणाम है, जिन्होंने ईडी अधिकारियों को जांच के आदेश दिए थे। जबकि ईडी इन आरोपों को साबित करने हेतु कोई भी सबूत नहीं पेश कर पाई थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal