पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव का हाल-चाल जानने उनके आवास दस सर्कुलर रोड पहुंचे जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह करीब आठ बजे राजद प्रमुख लालू यादव के आवास जाकर उनके स्वास्थ की हाल-चाल जाने।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री करीब दो माह के बाद लालू यादव के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे। वहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राज्य सरकार में मंत्री तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ चाय भी ली और लगभग 45 मिनट तक 25 नवम्बर से चलने वाले विधानसभा सत्र पर चर्चा की। साथ ही निश्चय यात्रा के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal