काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विस्फोट हुआ है। धमाका एक शिया मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में मरने में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हो गए। काबुल पुलिस सीआईडी चीफ ने इसकी पुष्टि कर दी है।
स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक, ये धमाका आत्मघाती हमला था। हमलावर ने दारूल अमन क्षेत्र में मौजूद बकर-अल-उलूम मस्जिद को निशाना बनाया। इसे शियाओं का मस्जिद कहा जाता है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फ्रिदोन ओबैदी ने बताया, ‘‘आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद के भीतर अकीदतमंदों के बीच पहुंचकर खुद को उड़ा लिया। पुलिस ने अफगानिस्तान की राजधानी के पश्चिमी हिस्से में स्थित बाकिर ओलुम मस्जिद के इर्द-गिर्द का इलाका खाली करवा लिया।
हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी समूह ने नहीं ली है.धमाके के बाद घटनास्थल पर पुलिस की गाड़ियां पहुंच गई हैं। घायलों को अस्पताल भेज दिया।