इस्लामाबाद। पाकिस्तान के शक्तिशाली सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ के का शांति से समय पर रिटायर होने की खबर से पाकिस्तानी मीडिया दंग है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक,आर्मी चीफ राहील की विदाई हैरान करती है। ऐसे देश में जहां कई आर्मी चीफ टेन्योर बढ़वाकर लंबे समय तक पद पर बने रहते हैं या फिर रातोंरात तख्तापलट कर देते हैं, वहां राहील शरीफ के रिटायरमेंट की बात हैरान करने वाली नहीं है?
द नेशन के मुताबिक राहील के पास पद पर बने रहने के काफी मौके थे लेकिन वे रिटायर होने के फैसले पर कायम है। ये बात थोड़ी चौंकाने वाली है।
बता दें कि राहील से पहले जनरल कयानी और परवेज मुशर्रफ, दोनों का टोन्योर बढ़ाया गया था। 29 नवंबर 2013 को राहील शरीफ ने पाक चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का पद संभाला था।वे पाक के 15वें आर्मी चीफ हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal