लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपनी पार्टी से खतरा बताया है।
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब उनकी पार्टी से सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही मुकाबला करने में सक्षम है।
बसपा मुखिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी के साथ ही कांग्रेस तो वेंटीलेटर पर है। इनको दोनों को ऑक्सीजन की जरूरत है। सपा यूपी में विकास का काम करना ही भूल गई है।
भारतीय जनता पार्टी में ही अब उनकी पार्टी से मुकाबला करने की क्षमता है। वह ही इस स्थिति में है कि जो बहुजन समाज पार्टी से भिड़ सके। कुछ और पार्टिंयां गठबंधन व महागठबंधन बना रही हैं। मुस्लिम समाज भी बीएसपी के साथ जुड़ा हुआ है।
सपा पारिवारिक झगड़ों में ही उलझी हुई है। बसपा अपने नियम के अनुसार चलती है। भाजपा को चुनाव में बसपा से ही बड़ा खतरा है। नोटबंदी का फैसला भाजपा के लिए उल्टा साबित हो रहा है। 2017 के चुनाव में उन्हें अपनी गलती का अहसास होगा।
इसके बाद मायावती ने नोटबंदी के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि यह बहुत बढिय़ा है कि नरेंद्र मोदी ने देश की खातिर अपना घर व परिवार को छोड़ दिया है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह देश की जनता को अपने फैसलों से परेशान करें।
मोदी का नोट बंद करने का फैसला देश के किसी भी आदमी के हित में नहीं है। मायावती ने कहा कि नरेंद्र मोदी बेहद भावुक होकर अक्सर देश की भोली जनता को गुमराह कर रहे हैं। जगह-जगह पर रोने का नाटक कर जनता को बलैकमेल कर रहे हैं। यह ठीक बात नहीं है। किसी भी भावना से खेलना जरा भी ठीक नहीं है।
बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि देश में नोटबंदी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक इमरजेंसी लागू कर दी है। इसके बाद अब वह संसद में विपक्ष का सामना करने का साहस नहीं कर पा रहे हैं।
मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री सदन में विपक्ष के हमले का जवाब देने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। इससे लगता है कि वह खुद अपने फैसले से निराश हैं। यह उनका एक अधकचा और अपरिपक्व फैसला है।
मायावती ने कहा कि नोटबंदी से देश में अभी तक सौ से अधिक लोग मर चुके हैं। 90 फीसदी से ज्यादा लोग नोटबंदी से खासे परेशान हैं। प्रधानमंत्री का यह फैसला बेहद जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है। कुछ खास लोगों के लिए पीएम मोदी ने यह फैसला लिया है।