बेंगलुरु। केनरा बैंक व बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस ने आज कारपोरेट एजेंसी समझौता किया।इस रणनीतिक समझौते के तहत बजाज एलायंस के साधारण बीमा उत्पादों का वितरण केनरा बैंक की देश भर में स्थित 5,920 शाखाओं के जरिए किया जाएगा।इसके तहत मोटर बीमा, आवास बीमा, स्वास्थ्य बीमा व यात्रा बीमा सहित विभिन्न तरह के बीमा उत्पादों की पेशकश की जाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal