Saturday , January 11 2025

मसालों के निर्यात में बढ़ोतरी : निर्मला सीतारमण

nirmनई दिल्ली। बीते तीन साल के दौरान मसालों का निर्यात लगातार बढ़ रहा है और वर्ष 2015-16 में 16630 करोड़ रुपये का 831681 टन मसाला बाहर भेजा गया। 

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमण ने बुधवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में 2015-16 में मसालों के निर्यात में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई

उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 में 15146 करोड़ रुपये का 895814 टन और वर्ष 2014-15 में 14847 करोड़ रुपये का 939008 टन मसाला और मसाला उत्पादों का निर्यात किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मसालों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसी अतिरिक्त बोर्ड के गठन का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com