मोसुल।इराकी सैनिकों द्वारा फिर से कब्जे में लिए गये क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा किये गये मोर्टार बम हमले में 16 नागरिकों की मौत हो गयी।
इराकी सेना और अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि देर रात और आज मारे गये 16 नागरिकों के शवों को पूर्वी मोसुल के सैन्य अस्पतालों में लाया गया है।
अधिकारियों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे।संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर ने बताया कि 17 अक्तूबर को सरकार द्वारा शहर पर फिर से कब्जा करने के लिए शुरु किये गये अभियान के बाद अब तक 73,000 इराकियों को भागना पडा है।