मोहाली। इंग्लैंड की ओर से अब तक 16 विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन करने वाले लेग स्पिनर आदिल राशिद ने कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में प्रदर्शन के लिए उनकी जो तारीफ हो रही है वह उसे अधिक तवज्जो नहीं देते।
राशिद ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैंने कभी मीडिया या किसी ओर से तारीफ की उम्मीद नहीं की। मैंने सिर्फ नेट पर ध्यान लगाया और कडी मेहनत की। बेशक आप मैदान पर उतरकर अपना शत प्रतिशत देते हैं।
अगर विकेट मिलते हैं तो मिलते हैं, अगर विकेट नहीं मिलते तो यह बडी बात नहीं है।” यह पूछने पर कि अलग अलग बल्लेबाजों को गेंदबाजी की तैयारी वह कैसे कर रहे हैं, राशिद ने कहा, ‘‘कभी कभी भाग्य भी आपके साथ होता है लेकिन नेट पर कडी मेहनत अहम है।
मैंने क्षेत्ररक्षकों को कहां खडा किया जाए जैसी कुछ तकनीकी चीजों पर काम किया है।” उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने इस विश्वास को लेकर आश्वस्त हैं कि हम दुनिया के सभी सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों को आउट कर सकते हैं। कभी कभी चीजें आपके पक्ष मंे जाती हैं और कभी नहीं। फिलहाल अब तक सब कुछ ठीक रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal