वडोदरा। नोटबंदी के बाद नकदी संकट से जूझ रहे गुजरात के व्यापारियों ने केंद्र, राज्य एवं भारतीय रिजर्व बैंक से नकदी की कमी पर हस्तक्षेप करने की मांग की है क्योंकि आभासी तौर पर उनका कारोबार एक ठहराव की स्थिति में आ गया है।
अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ :कैट: की गुजरात इकाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी और भारतीय रिजर्व बैंक इस नकदी संकट से उबरने के लिए हस्तक्षेप करे।
कैट के गुजरात के अध्यक्ष प्रमोद भगत ने पीटीआई-भाषा से कहा कि सरकार द्वारा अचानक से बडे मूल्य के नोटों को बंद करने के इस फैसले से व्यापारियों को अपनी दुकानें बंद रखने पर मजबूर होना पड रहा है क्योंकि बाजार में मान्य नोटों की कमी है।
उन्होंने कहा कि स्थिति दिन बा दिन खराब होती जा रही है क्योंकि व्यापारियों को नकदी की कमी का सामना करना पड रहा है और उनके बैंक खाते से निकासी पर भी कई प्रतिबंध लगाए गए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal