पटना। बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके सोमवार तड़के लोंगो ने महसूस किया। सुबह-सुबह झटके आने से लोग अपने घरों से बहर निकल आए। इस घटना में किसी नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पटना, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण तथा सीमावर्ती जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल में सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में बताया गया है।
सुबह-सुबह भूकंप के झटके आने से लोग अपने घरों से बहर निकल आए। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग अधिकारी ने बताया कि सोमवार भूकंप के झटके से अभी लोंगो में डर है।
भूकंप के इस झटके से अभी तक राज्य में जानमाल के नुकसान और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 24 अगस्त इसी वर्ष में बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस हुए थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal