जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में मंगलवार सुबह सेना की यूनिट पर हुए आतंकवादी हमले में 2 अफसरों समेत 7 सैनिक शहीद हो गए। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादियों को भी मार गिराया गया।
सेना की उत्तरी कमान ने बयान जारी कर बताया है कि मंगलवार सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने पुलिस की वर्दी में सेना की यूनिट पर हमला किया। मौके पर ‘बंधक संकट’ जैसी स्थिति बन गई थी।
सेना ने अपने बयान में बताया, ‘मंगलवार की सुबह, भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने पुलिस की यूनिफॉर्म में आर्मी यूनिट पर हमला किया। यह आर्मी यूनिट नरगोटा कॉर्प्स हेडक्वॉर्टर से तीन किलोमीटर की दूरी पर है।
आतंकवादी फायरिंग करते हुए और ग्रेनेड फेंकते हुए ऑफिसर्स मेस कॉम्प्लेक्स में दाखिल हो गए। शुरुआती जबावी कार्रवाई में, एक अफसर और तीन जवान शहीद हो गए।’
बयान में आगे कहा गया, ‘आतंकवादी दो इमारतों में दाखिल हो गए, जहां अफसर अपने परिवार के साथ मौजूद थे। ऐसे में बंधक संकट जैसी स्थिति पैदा हो गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। इनमें 12 सैनिक, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे।
हालांकि, इस रेस्क्यू के दौरान एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए। तीन आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं और पूरे इलाके की तलाशी के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal