मुंबई। महाराष्ट्र में ग्रामीण विकास मंत्री और बीजेपी नेता पंकजा मुंडे मंगलवार की कैबिनेट से दूरी बनाए रखी। मुंडे की गैर-हाजरी को निकाय चुनाव में मिली हार से जोड़कर देखा जा रहा है।
महाराष्ट्र निकाय चुनाव के पहले चरण में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी अपने अपने गढ़ में बीजेपी के कई मंत्रियों को हार का सामना पड़ा।
प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे और जल आपूर्ति मंत्री बबनराव लोणिकर अपने गढ़ न बचा पाए। ऐसे में नेताओं ने चुनावी नतीजों के बाद हुई कैबिनेट से दूर रहना पसंद किया। विधानपरिषद में विपक्ष के नेता धनंजय के समर्थन वाले पैनल ने पार्ली में 33 सीटों में 27 सीटें जीत ली।
महाराष्ट्र के 25 जिलों के 147 नगर परिषदों और 17 नगर पंचायतों के लिए रविवार को वोट डाले गए थे। विरोध-प्रदर्शनों के बीच इस चुनाव को राज्य की देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
नगर परिषद के पहले चरण के चुनावों में 147 शहरी स्थानीय निकायों के अधिकतर निकाय प्रमुख पद पर जीत के साथ भाजपा अव्वल रही। राज्यभर से मिले रुझानों और नतीजों से कांग्रेस और राकांपा के गढ़ में भाजपा अपनी पैठ बनाती हुई दिखी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बघाई दिए। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कई ट्वीट कर कहा है कि ये रुझान पार्टियां नोटबंदी के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं, इस जीत से अन्य पार्टियों को सबक लेना चाहिए।