Saturday , January 4 2025

गुजरात: निकाय-पंचायत चुनाव में खिला ‘कमल’

gggggggggggअहमदाबाद । गुजरात में जिला पंचायत, तहसील पंचायत और नगरपालिका की 125 सीटों पर उपचुनाव हुए। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी जीत मिली।

जानकारी के अनुसार 125 सीटों में से भाजपा ने 109 सीटों पर जीत दर्ज सभी को आश्‍चर्यचकित कर दिया है। कांग्रेस को इस चुनाव में 125 सीटों में से मात्र 16 सटें मिलीं हैं।

प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि भाजपा को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है , लेकिन महाराष्ट्र और गुजरात के नतीजों से सारे अनुमान और राजनीति के जानकारों की बातें खोखली साबित होती नजर आ रही है।

नोटबंदी को लेकर देशभर में चल रहे अफरा-तफरी के बीच महाराष्ट्र नगर परिषद के चुनाव हुए। चुनाव नतीजों ने साबित कर दिया कि जनता किसके साथ है।

चुनाव के नतीजे आए जिसमें 2501 सीटों में भाजपा ने 610 सीटों पर कब्जा जमाया. वहीं शिवसेना 402 सीट, एनसीपी 482 सीट, कांग्रेस 408, मनसे 12 व बीएसपी 4 सीटों में जीत दर्ज की।

अन्य दलों के हिस्से में 583 सीटें आयी। इस जीत के बाद पीएम मोदी ने कहा- निकाय चुनाव में महाराष्ट्र के लोगों ने भाजपा पर विश्वास जताया है।

गुजरात और महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी की दमदार जीत बताती है कि लोग काले धन के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ हैं.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com