जम्मू । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से सांबा जिले में तीन हथियारबंद आतंकवादी मार गिराए था। ये तीनों आतंकवादी तरल विस्फोटक पदार्थ ‘ट्राूईनाइट्रोग्लिसरीन’ की पांच बोतलें लेकर आए थे।
उनका इरादा चलती रेल की पटरियों और ट्रेनों को धमाके से उड़ाना था। खतरनाक तरल विस्फोटकों से उड़ाकर सिलसिलेवार बम धमाकों को अंजाम देने के लिए आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसे थे।
बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) और विशेष महानिदेशक (पश्चिमी कमान) अरूण कुमार ने कहा, ‘बड़ी वारदातों को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी। आईईडी और तरल विस्फोटक लाने का मकसद पटरियों को उड़ाना और आग लगाना था।
जवानों ने इन हथियारबंद आतंकवादियों को नहीं मारा होता तो इससे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता था। बीएसएफ के जवानों ने बहुत ही बहादुरी के साथ आतंकी को मार कर एक बड़ी आपदा से देश को बचाया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal