नई दिल्ली। प्रधानमंत्री 12 बजे प्रश्नकाल शुरू होने पर उच्च सदन में उपस्थित थे। प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सदस्य आम लोगों को हो रही परेशानी के मुद्दे पर अधूरी चर्चा को बहाल करने मांग करते रहे।
यह चर्चा शीतकालीन सत्र शुरू होने पर पहले ही दिन विपक्ष की मांग पर शुरू हुई थी। लेकिन अब तक यह चर्चा पूरी नहीं हुई है। प्रधानमंत्री चर्चा के समय सदन में रहें और उसका उत्तर दें विपक्ष की मांग थी।
प्रश्नकाल शुरू होने से कुछ पहले मोदी सदन में पहुंच गए। लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के मामले तृणमूल पार्टी के सांसदों ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण बैठक करीब सवा बारह बजे 15 मिनट के लिए रोक दी गई।
प्रधानमंत्री अपनी सीट पर स्थगन के समय तक बैठे दिखाई दिए। कई सदस्यों ने पीएम से बातचीत किया। प्रधानमंत्री के पास जा कर बात करने वालों में अभिनेत्री जया बच्चन, प्रख्यात बॉक्सर तथा मनोनीत सदस्य मैरीकोम, सपा के नीरज शेखर, अन्नाद्रमुक सदस्य तथा अन्य दलों के सदस्य शामिल थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal