Thursday , January 9 2025

Jio की सभी सेवाएं 31 मार्च 2017 तक रहेगी Free : मुकेश अंबानी

jioनई दिल्ली। रिलांयस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने नए साल तक जियो ग्राहकों को  सभी सेवाएं मुफ्त देने कि घोषणा की ।कहा कि जियो ग्राहकों के लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर’ प्लान पेश किया गया है।

यह तोहफा जियो 4जी सिम ग्राहकों के लिए है। जिसके तहत 31 मार्च तक अनलिमिटेड डाटा, कॉल, वीडियो और वाईफाई पूरी तरह से फ्री कर दिया।

उन्होंने जियो 4जी सिम का उपयोग करने वाले लोंगो का धन्यवाद व्यक्त किया। जनता ने कंपनी का भरपूर सहयोग किया।

अन्य की तुलना में जियो उपभोक्ता 25 गुना ज्यादा डाटा का उपयोग कर रहें है। तीन महीनों में वॉट्सऐप, फेसबुक और स्काइप का लोंगो ने अधिक उपयोग किया।

तीन महीने से भी कम समय में जियो ने पांच करोड़ ग्राहक शामिल हुए हैं। कंपनी के पास पूरे देश में 4जी सेवाएं देने का लाइसेंस मिला है। नोटबंदी के दौर में रिलायंस का जियो मनी एप लोगों की सहायता करेगा।

इसकी मदद से दुकानदारों को इस एप का ग्राहक उपयोग कर दुकानदारों को भुगतान कर भी कर सकते हैं। जियो सिम की होम डिलिवरी भी शुरु करने जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com