Sunday , January 5 2025

CM अखिलेश ने दिखाई लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी, देखें PHOTO

lko2लखनऊ। सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को टीपी नगर से प्रदेश की मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर पहले ट्रायल के लिए रवाना किया।

कन्नौज की सांसद डिंपल यादव, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव व अन्य नेता भी उपस्थित थे। आज से उम्मीदों की मेट्रो पटरी पर दौड़ चली। सबसे कम समय में ट्रायल रन के लिए तैयार होने वाली मेट्रो बन गई है।

अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर से मेट्रो को हरी झंडी दिखाया। इसके बाद मेट्रो के ट्रायल रन शुरु किया गया। यह ट्रायल ट्रांसपोर्ट नगर से सिंगार नगर स्टेशन तक शुरू हो गया।

up-matroराजधानी लखनऊ में पहली बार मेट्रो चलाई जा रही है। ये मेट्रो लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक 8.5 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। आमलोग मार्च, 2017 से ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक मेट्रो सफर का लाभ ले सकेंगे।

पिछले 3 दिनों से ट्रांसपोर्ट नगर से मवैया के ट्रैक पर मेट्रो का परीक्षण किया गया। मेट्रो को अब तक कुल 15 घंटे चलाया जा चुका है। मेट्रो तकनीकी परीक्षण में पूरी तरह सफल रही।

इस ट्रेन की चालक महिलाएं थीं. पहले दिन यह सिंगार नगर तक ही चलाई जाएगी। दूसरे दिन से यह मवैया तक चलाई जाएगी। एक जनवरी, 2017 से चारबाग तक ट्रायल रन किया जाएगा।

अमौसी से चारबाग तक आठ मेट्रो स्टेशन है। इन स्टेशनों के बीच 65 छोटी बसें भी चलाई जाएंगी। बसों का संचालन मेट्रो रेल के समय सारणी के अनुसार किया जाएगा।

lkoooo

matro

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com