मेडेलिन। मध्य कोलंबिया में ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जांच हुई। इस जांच में दुर्घटना का कारण विमान में ईंधन खत्म होना बताया जा रहा है।
दुर्घटना का शिकार हुए विमान में अधिकतर ब्राजील के शापेको एनसी फुटबॉल टीम के खिलाड़ी थे। इसमें 20 पत्रकार भी सवार थे। विमान से केवल 5 ही जीवित बच सके हैं। इसमें 77 लोग सवार थे।
पायलट ने हवाई यातायात नियंत्रकों को बताया था कि विमान में ईंधन नहीं बचा है। पायलट ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले लैंडिंग की अनुमति भी मांगी थी। पायलट और यातायात नियंत्रकों के बीच हुई अंतिम बातचीत की रिकोर्डिंग में सामने आई है। यातायात नियंत्रक ने पायलट को सात मिनट इंतजार करने के निर्देश दिए थे।
ईंधन की कमी के चलते विमान का इलेक्ट्रिकल फेलियर हो गया। हवाई यातायात नियंत्रक ने स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाते हुए जल्द से जल्द रनवे साफ करने के निर्देश दिए। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दुर्घटना का कारण विमान में ईंधन न होना बताया जा रहा है।