मुंबई।नेशनल स्टाक एक्सचेंज (NSC) के प्रबंध निदेशक और सीईओ के पद से चित्रा रामकृष्ण ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।
निदेशक मंडल के कुछ सदस्यों के साथ मतभेद के कारण इस्तीफा दिया है। इस्तीफा के पीछे क्या कारण है, लोंगो के अपने-अपने मत हैं।
चित्रा 1992 में एनएसई के गठन के समय उसके टीम में शामिल थी। बाद में वह एनएसई के उच्च पद तक पहुंची।
चित्रा रामकृष्ण करीब दो दशक से इससे जुड़ी थी। एक्सचेंज ने उनके पद छोड़ने के पीछे निजी कारण होना बताया। वरिष्ठ कार्यकारी जे रविचंद्रन को प्रबंध निदेशक और सीईओ का अंतरिम प्रभार सौंपा दिया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal