बैंकाक। टी20 एशिया कप टूर्नामेंट के अपने अंतिम लीग मुकाबले में भारतीय महिलाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने 99 रन से नेपाल को हराया। टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार पांवचीं जीत है। भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
नेपाल ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 120/5 का स्कोर खड़ा किया। शिखा ने 39 रन की नाबाद पारी खेली और एक विकेट भी लिए। शिखा के अलावा वेलास्वामी वनिथा ने 21, अनुजा पाटिल ने 16 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 14 रन बनाए।
नेपाल टीम भारतीय बालरों के सामने टिक ना सकीं । एक के बाद एक विकेट गंवाते हुए महज 21 रन पर ढेर हो गई। बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सकीं। भारत की ओर से पूनम यादव ने 3, अनुजा पाटिल और एस मेघना ने 2-2 विकेट लिए।