मुंबई। राहुल द्रविड़ ने आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ कई शानदार शतक लागाए। द्रविड़ ने आस्ट्रेलिया के महानतम तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का सामना किया था।
द्रविड़ ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा, आस्ट्रेलिया मेरी पीढ़ी की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम थी।
जिस महानतम गेंदबाज के खिलाफ मैं खेला, महानतम आस्ट्रेलियाई गेंदबाज ही नहीं, लेकिन महानतम तेज गेंदबाज जिसके खिलाफ मैं खेला, वह ग्लेन मैकग्रा हैं।’
द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 164 मैचों में 13,288 रन बनाए। ऑफ स्टंप को लेकर मेरी समझ को किसी ने उतनी चुनौती नहीं दी, जितनी मैकग्रा ने दी। उनकी सटीकता का कोई जवाब नहीं।
मैकग्रा महानतम तेज गेंदबाज थे जिनके खिलाफ खेला। मैकग्रा खेल के महानतम क्रिकेटरों में शामिल रहे हैं। इन्होंने 124 टेस्ट में 563 विकेट, जबकि 250 वनडे में 381 विकेट लिए हैं।