नई दिल्ली। गुजरात कैडर के सीनियर IPS अधिकारी राकेश अस्थाना नए CBI डायरेक्टर बने हैं। पूर्व डायरेक्टर अनिल सिन्हा शुक्रवार को रिटायर हो गए। इन्होंने अपना दो साल का कार्यकाल पूरा किया।
1984 बैच के ऑफिसर राकेश अस्थाना को दो दिन पहले ही CBI में अडिशनल निदेशक के तौर पर प्रमोशन मिला था। उन्होंने राकेश अस्थाना को प्रभार सौंप दिया। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने अस्थाना के नियुक्ति की पुष्टि की है।
CBI चीफ का चयन एक कलीजियम करता है जिसमें प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता या सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता और चीफ जस्टिस होते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal