अमृतसर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने शनिवार को इस पवित्र शहर अमृतसर पहुंचे। इस शहर में वाले‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन होना है।
पीएम मोदी ने अमृतसर गुरुद्वारे में मत्था टेका। उन्होंने लंगर में अपनी सेवा का योगदान दिया। बिना किसी प्रोटोकॉल के पीएम ने सभी को लंगर परोसा।
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति अशरफ विरासत गलियारे काे भी देखा। इस गलियारे को नए सिरे से संरक्षित किया गया है।
हरमिंदर साहिब को ही स्वर्ण मंदिर के नाम से जाना जाता है। हरमिंदर साहिब में हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं को मंदिर परिसर के विभिन्न हिस्सों में ले जाया गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal