नई दिल्ली महिला खिलाड़ी ने पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत में बताया है कि उसके कोच ने रेप से पहले उसे सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पीने के लिए दिया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
महिला खिलाड़ी ने पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि वह आरोपी को दो साल से ज्यादा समय से जानती है। वह दोनों स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) की शूटिंग रेंज में नैशनल चैंपियनशिप के लिए अभ्यास करते थे।
वहीं आरोपी भी इंटरनैशनल प्रतियोगिताओं की तैयारी करता था और इस महिला खिलाड़ी को भी कोचिंग देता था। ये दोनों रिलेशनशिप में थे और शूटर ने महिला खिलाड़ी से शादी करने का वादा भी किया था।
हाल में इस महिला के जन्मदिन के अवसर पर यह कोच उसे बधाई देने के लिए चाणक्यपुरी स्थित उसके घर पर आया था। महिला के मुताबिक, इस मौके पर कोच ने नशीला पदार्थ मिलाकर उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई।
इसके बाद महिला बेहोश हो गई और आरोपी ने उसका रेप किया। महिला खिलाड़ी के मुताबिक, इस घटना के बाद आरोपी ने उसके फोन कॉल का जवाब देना बंद कर दिया।
पीड़ित के मुताबिक, बाद में जब वह शूटिंग रेंज में आरोपी से मिली, तो उसने शादी करने से भी इनकार कर दिया। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि यदि उसने उसे परेशान किया तो वह अपनी राइफल से उसे वहीं मार देगा और यह घटना ऐसे लगेगी, जैसे कोई ऐक्सिडेंट हो।
इसके बाद महिला ने पुलिस में इस घटना की शिकायत कर दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा, जहां महिला से रेप की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal