नई दिल्ली। विमुद्रीकरण की घोषणा के बाद बैंकों में बड़ी मात्रा में जमा हो रही नकदी को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि कालेधन को बैंकों में जमा करने भर से वह सफेद नहीं हो जाएगा बल्कि इसके लिए टैक्स भी चुकाना होगा।
वित्त मंत्री ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नकदी को बैंकों में जमा कर देने से कालाधन सफेद में नहीं बदल जाएगा।
इसपर जो नियमत: टैक्स लगना जरूरी है, वह भी देना होगा। उन्होंने कालाधन बैंक खाता में पहुंचाने वालों को सख्त हिदायत दी कि उनकी प्रत्येक हरकत पर आयकर विभाग पैनी नजर रखे हुए है।
शहीदों के सपने को पूरा कर रहे मोदी: शाहनवाज हुसैन लखनऊ, 03 दिसम्बर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश की आजादी के दीवानों ने जो सपना देखा था उस सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने काम से पूरी दुनिया में जो प्यार पाया है उसके दम पर टाइम मैगजीन के सर्वे में हमारे मोदी बराक ओबामा, पुतिन जैसे नेताओं के आगे चल रहे है।
परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए हुसैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। सपा सरकार से पीड़ित आम आदमी की पीड़ा निकल कर बाहर आ रही है। लोग समस्याओं से जूझ रहे है।
जनता 14 वर्षो से उप्र. को ठगने, छलने और लूटने वालों को जबाब देने को तैयार है। यात्रा में जुड़ती जनता केन्द्र और भाजपा शासित राज्यों के पक्षपात विहीन, जातिवाद विहीन, भ्रष्टाचार विहीन, सर्वजन कल्याणकारी मार्ग पर उप्र. को ले जाना चाहती है।
परिवर्तन यात्रा का महराजगंज एवं सिद्धार्थनगर की फरेंदा व कपिलवस्तु विधानसभा में प्रवेश पर जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। पोखरभिंडा चौराहा, गोपालपुर चट्टी, कमरिया, आनंदनगर, विश्रामपुर चौराहे, सीखन माता चैराहा, नौगढ़ बाजार में स्वागत सभाओं में उमडे जनसैलाब को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने परिवर्तन का विजयघोष किया।