नई दिल्ली । PM नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत और वियतनाम के बीच सभी क्षेत्रों में निकट सहयोग से इस क्षेत्र में स्थिरता, सुरक्षा और समृद्धि में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वियतनाम के रक्षा मंत्री जनरल नगो शुआन लिच के साथ मुलाकात के दौरान मोदी ने कहा कि वियतनाम भारत की ‘ऐक्ट ईस्ट’ नीति का प्रमुख स्तंभ है।
बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और वियतनाम के बीच रक्षा के क्षेत्र में दीर्घकालीन और परस्पर रुप से लाभकारी संबंध रहे हैं तथा उन्होंने आगे रक्षा संबंधों को मजबूत करने के भारत के संकल्प को दोहराया।
मोदी ने इस साल सितंबर में हुए अपने वियतनाम दौरे को याद किया, जब द्विपक्षीय संबंध समग्र रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक पहुंचे थे। रक्षा मंत्री लिच ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में अब तक की प्रगति के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी।