रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अमेरिका की दस दिवसीय यात्रा के बाद सोमवार को नई दिल्ली लौटे। इस अवसर पर वहां छत्तीसगढ़ सदन में प्रदेश के सांसदों ने उनका स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने सांसदों के साथ राज्य के हितों से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया। केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री और रायगढ़ के लोकसभा सांसद विष्णुदेव साय, जांजगीर की लोकसभा सांसद कमला देवी पाटले, कांकेर के सांसद विक्रम उसेंडी, महासमुन्द के सांसद चन्दूलाल साहू, कोरबा के सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, बिलासपुर के सांसद लखनलाल साहू और राज्य सभा सांसद डॉ. भूषण लाल जांगड़े इस अवसर पर उपस्थित थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal