Thursday , January 9 2025

मोदी से मतभेद मीडिया की बनाई बात है : वसुंधरा राजे

kkdनई दिल्ली। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मतभेद की बातों से आज इंकार किया और कहा कि ऐसी ‘‘अवधारणा” मीडिया ने बनाई है। उन्होंने कहा कि जब भी जरुरत पडती है प्रधानमंत्री से बात होती है।

राजे ने 2014 के आम चुनावों के बाद दुष्यंत को केंद्रीय कैबिनेट में जगह नहीं देने पर नाराज होने की बात को भी ‘‘काल्पनिक” करार दिया और कहा कि वह जहां भी हैं खुश हैं।

यह पूछने पर कि विपक्ष कहता है कि उनके और प्रधानमंत्री के बीच नहीं बनती है, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आपने ऐसी अवधारणा बनाने का प्रयास किया है :उनके और मोदी के बीच नहीं बनती। मैं ‘महारानी’ हूं, यह ऐसा है। आप कहां तक ऐसे विचार बनाते रहेंगे? अभी तक मुझे कोई समस्या नहीं है :प्रधानमंत्री के साथ:।

” ‘एजेंडा आज तक’ कार्यक्रम में वसुंधरा राजे ने राजस्थान में नोटबंदी पर कहा कि उनके राज्य में 2006।।।07 में ही डिजिटलीकरण और नकदी रहित अर्थव्यवस्था पर काम शुरु हो गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारा राज्य काफी समय से डिजिटल राज्य है।।। सीधा लाभ हस्तांतरण, अटल सेवा केंद्र आदि सभी सेवाएं वर्तमान में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हैं। हम 23 हजार मशीन लगा रहे हैं :नकद रहित लेन।।।देन के लिए: और राज्य में 45 हजार ऐसी मशीनें पहले से काम कर रही हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com