रियाद। सउदी अरब की एक अदालत ने कथित ईरानी जासूसी गिरोह में शामिल होने के मामले में 15 लोगों को मौत की सजा और कई अन्य को जेल की सजा सुनाई।
रियाद की अदालत ने इन लोगों को सजा सुनाई। कुल 32 लोगों को सजा सुनाई गई है, जिनमें 30 सउदी नागरिक, एक ईरानी और एक अफगान नागरिक हैं।
सउदी अरब के सरकारी मीडिया ने फरवरी में खबर दी थी कि इन लोगों पर ईरानी खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर जासूसी गिरोह बनाने और सउदी की सेना के बारे में तेहरान को संवेदनशील जानकारी देने का आरोप था था। ईरान और सउदी अरब के बीच पिछले एक साल से कूटनीतिक तनाव बढा हुआ है।