Saturday , May 4 2024

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हराया

%e0%a4%82%e0%a5%87नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में 116 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है।

ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (119) के तूफानी शतक और कप्तान स्टीवन स्मिथ(72), मिशेल मार्श (नाबाद 76) तथा ट्रेविस हैड(57) के अर्धशतकों की मदद से 378 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में न्यूजीलैंड 47.2 ओवर में 262 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियम्सन ने सर्वाधिक 81, जेम्स निशम 74 और मार्टिन गुप्टिल ने 45 रन बनाये। इनके अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज टीक कर नहीं खेल सका।

गौरतलब है कि चैपल-हेडली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच कप्तान स्टीवन स्मिथ की 164 रन की पारी की बदौलत 68 रन से जीता और अब दूसरा मैच वार्नर की 119 रन की पारी के दम पर जीत लिया। वार्नर ने 115 गेंदों की पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया। वार्नर का वनडे में यह 10वां शतक था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com