कानपुर। बिल्हौर थानाक्षेत्र में बुधवार को कर्ज से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात के बाद शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। बिल्हौर के जमौली गांव निवासी आशू (22) पिता के साथ खेती किसानी में हाथ बटाता था।
परिजनों के मुताबिक नशे के चलते वह आसपड़ोसियों से कर्ज में डूबा हुआ था। कर्ज न चुका पाने से परेशान आशू ने बुधवार को छत पर लगी बल्ली के सहारे फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।
सुबह छोटी बहन पूजा कमरे में पहुंची तो भाई का शव देखकर उसके पैरों तले होश उड़ गये। पूजा ने परिजनों को जानकारी देते हुए सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद घरवालां में जहां कोहराम मच गया तो वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी।
थानाप्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की तहकीकात में पता चला है कि कर्ज से परेशान होकर युवक ने खुदकुशी की है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेज कर मामले की जांच की जा रही है।