Saturday , January 4 2025

तृणमूल के दो गुटों में झड़प, कई घायल

tmtcआसनसोल। सात श्रमिकों को काम से बैठा देने पर तृणमूल समर्थकों में पहले से ही गुस्सा था। इसी को केन्द्र कर तृणमूल के दो गुटों में झड़प की खबर है।

झड़प की घटना आसनसोल के जामुड़िया थाना अंतर्गत इकरा में घटी। इस घटना में दोनों गुटों के कई समर्थक घायल हो गये। इस दौरान कई मोटरसाइकिलों में तोडफोड का भी आरोप है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह कुछ तृणमूल कर्मियों ने कारखाने के गेट पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसका नेतृत्व जामुड़िया नगरपालिका के सात नम्बर वार्ड की पार्षद राखी कर्मकार कर रही थीं।

आरोप है कि उसी समय स्थानीय तृणमूल नेता साधन राय के समर्थकों ने धरना-प्रदर्शन कर रहे तृणमूल कर्मियों पर लाठी और बांस लेकर हमला कर दिया। आरोपी साधन राय ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com