नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही के लगातार बाधित होने से भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी व्यथित हैं।
उन्होंने बुधवार को अपनी इस पीड़ा को संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार से अवगत कराया। बताया जा रहा है कि आडवाणी ने कहा कि सरकार और विपक्ष दोनों सदन चलाने में सक्षम नहीं हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि न ही सरकार और न ही विपक्ष संसद में जारी गतिरोध खत्म करने का रास्ता निकाल पा रहा है। 16 नवम्बर से संसद का शीतकालीन सत्र नोटबंदी के कारण लगातार विपक्ष के हंगामे के कारण बाधित चल रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal