फतेहपुर। बीजेपी की परिवर्तन रैली में बतौर मुख्य अतिथि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस दौरान राजनाथ सिंह ने सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और बसपा पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि ‘यूपी में न बुआ की न बबुआ की, अब की बार बस कमल के फुलवा की सरकार बनेगी।’
देश में सिर्फ बीजेपी ही नहीं नोटबंदी के फैसले को सही ठहरा रही है । बिहार के सीएम नीतीश कुमार और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, जितने ईमानदार नेता हैं, सब डिमॉनिटाइजेशन का समर्थन कर रहे हैं। इसके अलावां देश की जनता भी सरकार के इस फैसले का तत्कालिक उठी समस्या से लड़ते हुए स्वागत कर रही है ।
रैली में दिखाए गए काले झंडे
राजनाथ सिंह रैली को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान कुछ युवाओं ने सभा के बीच में मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें काले झंडे भी दिखाए। इसके बाद बीजेपी वर्कर्स ने उन्हें जमकर पीटा। ये देख मंच से राजनाथ ने अपने समर्थकों से शांत रहने की अपील की, लेकिन बीजेपी वर्कर्स ने विरोध कर रहे युवकों को पीट-पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया।