वॉशिंगटन। अमेरिका के इलेक्ट प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वे अमेरिकी लोगों की जगह विदेशी वर्कर्स को नौकरी पर रखने की इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि यहां H-1B वीजा वाले इंडियन और दूसरे विदेशी वर्कर्स ने अमेरिकियों की नौकरी छीन ली हैं। ट्रम्प के इस कदम का असर सबसे ज्यादा भारतीयों पर होगा। दरअसल, अमेरिका में H-1B वीजा होल्डर्स में 72% भारतीय हैं।
ट्रम्प को आयवा में अपने हजारों सपोर्टर्स के बीच थे। वहां उन्होंने कहा, “हम हर एक अमेरिकी की जिंदगी की हिफाजत के लिए लड़ेंगे।’ उन्होंने ने कहा, “चुनाव कैम्पेन के दौरान मैंने अमेरिका के उन वर्कर्स के साथ वक्त बिताया, जिन्हें उन विदेशियों को ट्रेनिंग देने के लिए रखा गया था, जिन्हें बाद में अमेरिकी ट्रेनर की जगह नौकरी पर रखा गया। लेकिन अब हम ऐसा नहीं होने देंगे।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal