Sunday , January 12 2025

यूपी की अखिलेश सरकार से त्रस्‍त है जनता: कलराज मिश्र

ami-kalraj-mलखनऊ। मोदी सरकार में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने सपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि यूपी की जनता अखिलेश सरकार से त्रस्‍त हो गयी है।और जनता को सरकार बदलने की जरूरत हैं।

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान चला रही है तो वहीं सपा सरकार में महिलाओं के हितों के रक्षा करने के बजाए राजनीति की जा रही है।

उत्तरप्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त हो चुकी है। जनता भ्रष्‍टचार से परेशान है और सपा सरकार का विकास जमीन पर कम विज्ञापन में ज्‍यादा दिखाया जा रहा है। वहीं, नोटबंदी पर बोलते कलराज मिश्रा ने कहा कि जनता को परेशानी हो रही है लेकिन जल्‍द सब ही हो जाएगा।

कलराज मिश्रा ने माना कि नोटबंदी से छोटे उद्योग परेशान हुए हैं लेकिन फिर भी सबने इस फैसले का स्वागत किया है।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com