राजनांदगांव। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को जनांदगांव के मनकी में निजी क्षेत्र के जीवन रेखा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होनें जीवन रेखा अस्पताल के संचालक मंडल को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने सबसे पहले प्रदेश के सभी लोगों को एक साल में 30 हजार रुपए तक का निःशुल्क इलाज कराने के लिए स्मार्ट कार्ड प्रदान किए हैं।
इन स्मार्ट कार्डों से बिना नगदी के अच्छा इलाज कराने की सुविधा दे कर छत्तीसगढ़ देश में स्वास्थ्य सुरक्षा को कैशलेस करने वाला पहला राज्य है।
उन्होनें कहा कि सरकार ने अब 30 हजार रूपए की इस सीमा को बढ़ाकर 50 हजार रूपए करने का निर्णय लिया है और आगामी बजट में इसके लिए प्रावधान किया जायेगा।
डॉ. सिंह ने कहा कि दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों की अस्पतालों की तरह सभी तरह की इलाज की विधियों से मरीजों को ठीक करने वाला अस्पताल राजनांदगांव के विकास में अग्रणी भूमिका निभायेगा।
उन्होंने उपस्थित जनों को संदेश दिया कि संतुलित दिनचर्या और योग के नियमित अभ्यास से स्वस्थ्य मनुष्य को बीमार न होने देना ही आयुर्वेद का मूल मंत्र है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान ग्राम पंचायत तोरनकट्टा और ग्राम पंचायत मनकी में विकास कार्यों के लिए 5-5 लाख रूपए भी देने की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जीवन रेखा अस्पताल द्वारा घोषित बेटी आरोग्यम योजना का भी शुभारंभ किया। योजना के तहत अस्पताल द्वारा बालिकाओं का जन्म से लेकर 12 वर्ष आयु तक निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal