मुंबई। शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन विराट ने शानदार शतक जमाया और इसके साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह एक सीरीज में 500 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
इसके पहले यह कारनामा सुनील गावस्कर ने किया था। मुंबई में शतक जमाकर विराट ने अपने कॅरियर में 15 सेंचुरी बना ली हैं जिसमें 8 शतक उन्होंने कप्तान रहते हुए बनाए हैं।
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इस साल टेस्ट मैच में 1000 रन बना लिए हैं। वह टेस्ट में एक साल में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।