Thursday , January 9 2025

टैक्स बचाने के लिए स्विस बैंकों में रोनाल्डो के जमा हैं 143 करोड़

roस्पेन । रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2015 में की अपनी कमाई की घोषणा की है।

स्पेन के एक अखबार में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्डो ने साल 2015 में करीब 225 मिलियन यूरो (16 अरब रुपये) की कमाई की।

टैक्स बचाने के लिए उन्होंने करीब 20 मिलियन यूरो को 22 स्विस बैंक खातों में जमा किया है।

EL MUNDU दैनिक अखबार को रोनाल्डो की टैक्स रिटर्न की कॉपी हाथ लगी है। आयकर विभाग में फाइल इस रिटर्न में स्पेन के रियल मेड्रिड क्लब से खेलने वाले इस पुर्तगाली खिलाड़ी ने घोषणा की है कि उसने स्पेन से बाहर करीब 203.7 मिलियन यूरो की कमाई की। 

EL MUNDU ने उनके वित्त मामलों से जुड़े और भी कई दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं।इन दस्तावेज के मुताबिक, रोनाल्डो के करीब 20 मिलियन यूरो (143 करोड़ रुपये) स्विस खातों में जमा हैं। 17 मिलियन यूरो से ज्यादा की रकम तो स्विस प्राइवेट बैंक मिराबाउड के 3 खातों में जमा है।

जबकि बाकी की रकम को इस खिलाड़ी ने दूसरे स्विस बैंकों की रीजनल शाखाओं के 19 खातों में जमा की है। इस अखबार ने बताया कि रोनाल्डो ने अपने देश पुर्तगाल के 5 बैंक खातों में सिर्फ 33,452 यूरो ही जमा किए हुए हैं।

अखबार के मुताबिक, रोनाल्डो ने करीब 14 मिलियन यूरो को लग्जमबर्ग में म्यूचल फंड के रूप में जमा किए हैं। बाकी की विदेशी रकम को उन्होंने शेयर, बॉन्ड और रियल एस्टेट में निवेश किया है।

रोनाल्डो के टैक्स की हेरा-फेरी में नाम उस वक्त सामने आया जब हाल ही में मीडिया में यह बातें पब्लिश हुईं कि इस खिलाड़ी ने करीब 150 मिलियन यूरो ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में छिपाए हैं। इसके बाद स्पेन की टैक्स इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों ने इसकी छानबीन शुरू कर दी। रोनाल्डो ने किसी भी प्रकार की वित्तीय गड़बड़ी होने से इनकार किया है।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com