चंडीगढ़। हरियाणा के भिवानी में बदमाशों ने एक चिकित्सक की गोली मार कर हत्या कर दी। चिकित्सक की कार घटना स्थल से 25 किलोमीटर दूर जली अवस्था में मिली है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर में रासीवास की वणी गांव के बाहर चादर में लिपटा हुआ एक शव दिखाई दिया। उसके हाथ व पांव बंधे हुए थे।
गांव के सरपंच हरेंद्र ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब लाश को कब्जे में लेकर पड़ताल की, तो वह शव चरखी दादरी में सूर्या अल्ट्रासाउंड केंद्र चलाने वाले डॉक्टर कृष्ण लाल बावा का निकला।
इसके बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी। पुलिस ने चिकित्सक की कार घटना स्थल से 25 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ रोड पर जली अवस्था में बरामद की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal