मुंबई। मराठी के बाद श्रेयस तलपड़े अब सोनी पिक्चर्स ने हाल ही में अनीस बज्मी की मुबारकां बनाने की घोषणा की है।
मुबारकां के बाद सोनी ने हाल ही में श्रेयस तलपड़े की फिल्म के साथ जुड़ने की घोषणा की। इस फिल्म का नाम पोस्टर ब्वॉय है और ये मराठी में इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक है।
फिल्म की सबसे बड़ी हाइलाइट इसमें देओल भाइयों का जुड़ना है। अपने और यमला पगला दीवाना की सीरिज के बाद सनी देओल और बॉबी देओल इस फिल्म में पोस्टर ब्वाय बने नजर आएंगे। इस फिल्म में दोनों देओल डिफरेंट लुक में नजर आ रहे हैं।
दोनों के साथ फिल्म की तीसरी अहम भूमिका श्रेयस खुद निभा रहे हैं। मराठी में भी इस फिल्म को श्रेयस ने ही बनाया था। हिंदी रीमेक का निर्देशन भी वे खुद कर रहे हैं। सनी देओल की कंपनी इस फिल्म की तीसरी प्रोडक्शन पार्टनर है। हाल ही में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में सनी और बाबी इसी फिल्म के लुक्स में पंहुचे थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal