नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से अब स्कूलों में भरी जाने वाली बच्चों की फीस कैशलेस करने की व्यवस्था की जाने की तैयारी चल रही है।
CBSE बोर्ड इस बावत अपने अधीन आने स्कूलों को फीस ई पेमेंट द्वारा लेने की हिदायत दी है। देश भर के स्कूलों को इस आशय में चिट्ठी लिखी गई है।
CBSE के सेक्रेटरी की तरफ से जारी पत्र में साफ लिखा गया है ‘चूकिं ज्यादातर स्कूल हर तीन महीने में छात्रों से फीस लेते है।
अगली तिमाही में जनवरी माह में फीस अभिभावकों को जमा करना है। इसलिए स्कूल जल्द से जल्द नो कैश सिस्टम अपने यहां लागू कर लें।’ इतना ही नहीं CBSE ने अपने पत्र में शिक्षकों की सैलरी भी बैंक से ट्रांसफर करने को कहा है।
इसके अतिरिक्त किसी भी तरीके का परीक्षा शुल्क, एफिलिएशन फीस में भी, ई पेमेंट मोड को बढ़ावा देने के लिए कहा गया है। CBSE देश की सबसे बड़ी माध्यमिक शिक्षा से जुड़ी बोर्ड है। जिसके अधीन 17 हजार 5 सौ से ज्यादा स्कूल आते है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal