लखनऊ। बंथरा इलाके में मंगलवार शाम कम्प्यूटर सेन्टर से घर लौट रही छात्रा से दबंग ने छेड़छाड़ शुरु कर दी। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने मुंह दबाकर जबरन उसके साथ दुराचार करने का प्रयास किया।
आरोप है कि खसरवारा गांव से पहले रास्ते में जगदीश मौर्या के नलकूप के पास पहले से मौजूद अम्बरपुर गांव निवासी श्रीकुमार यादव (38) ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी। छात्रा ने उसकी इस करतूत का विरोध किया तो आरोपी उसका हाथ पकड़कर दुराचार करने की नीयत से छात्रा को जबरन खेतों के अन्दर खींच ले गया। लेकिन आस पास खेतो में काम कर रहे लोगो को देखते ही छात्रा ने शोर मचा दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर खेतो में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े और आरोपी श्रीकुमार को पकड़कर वही पर धुनाई कर दी। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी श्रीकुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal