श्रीनगर। केन्द्र सरकार और भारतीय रेलवे कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कांच की छत्त वाली ट्रेन चलाने की योजना पर काम कर रहे हैं। केन्द्र सरकार कश्मीर और आंध्र प्रदेश के अरकू घाटी में कांच की छत्त वाली ट्रेने चलाएगी।
भारतीय रेलवे शुरूआत में इन ट्रेनों को रेगुलर ट्रेनों में लगाया जाएगा, इसके फीडबैक के आधार पर इसके लिए अलग से ट्रेन चलाने की योजना को तैयार किया जाएगा। इन कोचों को आईआरसीटीसी, अनुसंधन, डिजाइन एवं मानक संगठन और इंटीग्रल कोच फैक्टरी पेरम्बूर चेन्नई डिजाइन कर रही हैं।
रेलवे के मुताबिक कांच की छत्त वाली एक कोच की लागत करीब चार करोड़ आएगी। ऐसी ट्रेने स्विटजरलैंड में चलती हैं। इनमें कुर्सियां घुमावदार होंगी जिससे पर्यटक वादी के नजारों का मज़ा ले सकें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal